RRC ER Apprentice Recruitment 2025- ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) ने वर्ष 2025 के लिए अपरेंटिस (Apprentice) भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती विभिन्न वर्कशॉप और डिवीज़नों में प्रशिक्षण (Training) के लिए की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती Apprentices Act 1961 और Apprenticeship Rules 1992 के अंतर्गत आयोजित होगी। अगर आप रेलवे में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है।
भर्ती की महत्वपूर्ण जानकारी –
Organization Name | RRC East Railway |
Position | Apprentice |
Post Date | 2 August 2025 |
Apply Mode | Online |
Total Post | 3115 Post |
Education Qualification | 10th + 2 ITI Pass |
Application Start Date | 14 August 2025 |
Applications Close Date | 13 September 2025 |
Important Date
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 14 अगस्त 2025 (सुबह 11:00 बजे)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 13 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे)
आवेदन का माध्यम: केवल ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट: www.rrcer.org
Selection Process
उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा।मेरिट तैयार करने के लिए उम्मीदवार के मैट्रिक (10वीं) और ITI में प्राप्त अंकों का औसत लिया जाएगा।दोनों को बराबर वेटेज दिया जाएगा।
लिस्ट अलग-अलग ट्रेड, यूनिट और कैटेगरी के अनुसार जारी होगी। कोई संयुक्त (centralized) merit list नहीं बनेगी। ध्यान रहे कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और केवल उन उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने समय पर आवेदन किया है।
Read More :- NHPC New Recruitment 2025
Application Fees
- सामान्य / OBC उम्मीदवार: ₹100 (नॉन-रिफंडेबल)
- SC / ST / PwBD / महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं लगेगा।
- भुगतान का माध्यम: केवल ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि)।
Note :- ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय प्रत्येक उम्मीदवार को एक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती हैं। कि वे इस रजिस्ट्रेशन नंबर को सुरक्षित रखें। या नोट कर लें। क्योंकि आगे की प्रक्रिया में इसकी आवश्यकता होगी।
Important Documents आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन में अपलोड करने के लिए जरूरी दस्तावेज
स्कैन किया हुआ फोटो –
- अच्छी क्वालिटी और कलर फोटो (कॉन्ट्रास्ट स्पष्ट हो) अपलोड करें।
- फोटो 3 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।JPG/JPEG फॉर्मेट में और निर्धारित फाइल साइज में हो।
- फोटो में टोपी या सनग्लास न हो और किनारे स्पष्ट हों।
- भविष्य के लिए इसी फोटो की 10 कॉपियां अपने पास रखें।
स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर (सिग्नेचर) –
- पूरा हस्ताक्षर JPG/JPEG फॉर्मेट में और निर्धारित फाइल साइज में अपलोड करें।
- बिना हस्ताक्षर वाले आवेदन सीधे अस्वीकार कर दिए जाएंगे।
10वीं की मार्कशीट –
- PDF फॉर्मेट में और निर्धारित फाइल साइज में अपलोड करें।
- आईटीआई प्रमाणपत्र (NCVT/SCVT) –
- PDF फॉर्मेट में और निर्धारित फाइल साइज में अपलोड करें।
समुदाय प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC/EWS) –
PDF फॉर्मेट में और निर्धारित फाइल साइज में अपलोड करें।
PwBD प्रमाणपत्र –
PDF फॉर्मेट में और निर्धारित फाइल साइज में अपलोड करें।
How To Submit Application From RRB ER Apprentice Recruitment 2025
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाएँ।भर्ती अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें। Apply Online लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरें।
नाम, जन्मतिथि और अन्य विवरण मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र के अनुसार ही दर्ज करें।
स्कैन की हुई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।सबमिट करने के बाद प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions)आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से ही मान्य होगा।
उम्मीदवार को सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना जरूरी है, क्योंकि भर्ती से संबंधित सभी सूचनाएँ इन्हीं माध्यमों से भेजी जाएँगी।
आवेदन करते समय सभी कॉलम सही ढंग से भरें।गलत जानकारी देने पर आवेदन तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा।डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय सभी प्रमाणपत्र मूल और निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करने होंगे।
अस्वीकरण:- Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025 उन युवाओं के लिए एक शानदार मौका है जो रेलवे क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इसमें 10वीं पास और ITI प्रमाणपत्र धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी होगी और चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
1. Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025 में आवेदन कब से शुरू होंगे?
उत्तर : आवेदन 14 अगस्त 2025 से शुरू होंगे और 13 सितंबर 2025 तक चलेंगे।
2. आवेदन शुल्क कितना है?
उत्तर: सामान्य और OBC वर्ग के लिए ₹100 है, जबकि SC, ST, PwBD और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
3. चयन कैसे होगा?
उत्तर: चयन 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर मेरिट सूची से होगा।
4. आवेदन का माध्यम क्या है?
उत्तर: आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
5. आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
उत्तर: www.rrcer.org ईस्टर्न रेलवे भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट है।